भारत विकास परिषद “सेवा शाखा”अलीगढ़ का द्वितीय दायित्व एवं दीक्षा समारोह सम्पन्न

0

अलीगढ़। भारत विकास परिषद “सेवा शाखा”अलीगढ़ का द्वितीय दायित्व ग्रहण एवं दीक्षा समारोह मंगलवार 11 जून 2024 को होटल मेलरोज इन में उत्साहित वातावरण एवं उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्य क्रम का शुभारंभ,मुख्य अतिथि, उत्तर मध्य क्षेत्र -प्रथम के संयुक्त महा सचिव नवीन कुमार जी एवं उपस्थित अन्य दायित्वधारियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया। वंदे मातरम् गायन, मंचासीन अधिकारियों एवं सदन के सभी को पटके पहना कर स्वागत किया। गणेश वंदना उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ। पूर्व अध्यक्ष विगत वर्ष 2023-24 मुकेश कुमार चित्रा द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं विगत सत्र में किए कार्यों का विस्तार से वर्णन,स्थाई प्रकल्प में निःशुल्क मृतक हेतु डीप फ्रीजर वाहन,24 घण्टे उपलब्धता सुनिश्चित, जे.पी.गुप्ता “घुटी”जी के सहयोग की प्रसंशा, गरीबों को सिलाई मशीन वितरण, निःशुल्क भोजन वितरण व्यवस्था के लिए पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार चित्रा, कोषाध्यक्ष  मनोहर सिंह एवं महिला संयोजिका श्रीमती प्रतिभा वाष्णेॅय जी को 2023-24 में सहयोग हेतु अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रांतीय वित्त सचिव विजय कृष्ण गर्ग जी द्वारा शाखा के नए सदस्यों को दीक्षा ग्रहण कराई गई। नये सत्र हेतु अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी सचिव , एन.पी.सिंह कोषाध्यक्ष , राज कुमार सक्सैना एवं महिला संयोजिका श्रीमती साधना वाष्णेॅय जी एवं समस्त शाखा कार्य कारिणी को प्रांतीय महासचिव , प्रभात वाष्णेॅय रजनीश जी द्वारा दायित्व ग्रहण कराया गया। प्रांतीय संरक्षक, जे.पी.गुप्ता जी,प्रांतीय अध्यक्ष, संजीव वाष्णेॅय जी, राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य गुरू वंदन छात्र अभिनंदन श्रीमती रश्मि सिंह जी,क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क डा.राजेश पालीवाल जी, क्षेत्रीय संयुक्त महा सचिव एन.सी.आर -1  नवीन कुमार जी,सभी ने अपने अपने उद्बोधनों में परिषद के कार्य, उद्देश्यों, नियमों, उपनियमों एवं विभिन्न मुख्य कार्य जो परिषद द्वारा कराए जा रहे हैं वताए एवं चर्चा की।प्रांतीय संरक्षक जे.पी.गुप्ता जी,प्रांतीय अध्यक्ष ,संजीव वाष्णेॅय जी, राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य गुरू वंदन छात्र अभिनंदन श्रीमती रश्मि सिंह जी,क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क डा.राजेश पालीवाल जी, क्षेत्रीय संयुक्त महा सचिव एन.सी.आर -1, नवीन कुमार जी,सभी ने अपने अपने उद्बोधनों में परिषद के कार्य, उद्देश्यों, नियमों, उपनियमों एवं विभिन्न मुख्य कार्य जो परिषद द्वारा कराए जा रहे हैं वताए एवं चर्चा की। डा.पंकज खराडे जी को उनकी पुस्तक प्रोस्थैटिक रिहेविलेशन हेड एण्ड नैक केन्सर पव्लिश होने पर,देश, विदेशों में स्वीकृत होने पर,सेवा शाखा ने सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा जितेंद्र वाष्णेॅय ,प्रांतीय संगठन सचिव संजीव कुमार वाष्णेॅय वैभव,प्रांतीय संस्कार प्रमुख मनोज अग्रवाल जी,प्रांतीय सम्पर्क प्रमुख श्रीमती नूतन गुप्ता एवं जिला समन्वयक राकेश हरि वाष्णेॅय जी,सभी की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल एवं शाखा सदस्यों का मनोबल बढ़ाने में सहायक रहा। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार सक्सेना जी के द्वारा श्रेष्ठ एवं सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *