चीन ने अतंरिक्ष मिशन को लेकर की चांद पर बेस बनाने की घोषणा
बीजिंग(एजेंसी)। चीन ने सिर्फ बेस ही नहीं बल्कि अगले कुछ दशकों में अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए मानवयुक्त चंद्र मिशन शुरू करने, चंद्र अंतरिक्ष स्टेशन बनाने तथा रहने योग्य ग्रहों और अन्य ग्रहों पर जीवन की खोज का पता लगाएगा। चीन ने कहा कि अगले कुछ दशकों में ये काम भी पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान चीन ने अतंरिक्ष मिशन को लेकर 2050 तक की अपनी पूरी प्लानिंग बताई।अंतरिक्ष जगत में चीन और अमेरिका अक्सर एक दूसरे को टक्कर देते रहते हैं। नासा और सीएनएसए के बीच एक दूसरे से आगे रहने की होड़ मची रहती है। नासा को टक्कर देने के लिए चीन की अतंरिक्ष एजेंसी सीएनएसए ने 2050 तक की पूरी प्लानिंग कर ली है और आने वाले कुछ सालों में चीन अतंरिक्ष पर अपना बेस भी तैयार कर लेगा।चीन के शीर्ष अंतरिक्ष निकायों ने अंतरिक्ष विज्ञान के लिए दीर्घकालिक विकास कार्यक्रम का अनावरण किया, जो 2024 से 2050 तक देश के अंतरिक्ष विज्ञान मिशन और अंतरिक्ष अनुसंधान की योजना का मार्गदर्शन करेगा।कार्यक्रम के अनुसार, चरम ब्रह्मांड का विषय ब्रह्मांड की उत्पत्ति और विकास की खोज, चरम ब्रह्मांडीय परिस्थितियों के तहत भौतिक नियमों का खुलासा, डार्क मैटर और ब्रह्मांड की उत्पत्ति और विकास, साथ ही ब्रह्मांडीय बारियोनिक पदार्थ का पता लगाने पर केंद्रित है। मध्यम से निम्न आवृत्ति की गुरुत्वाकर्षण तरंगों और आदिम गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाने पर अध्ययन किया जाएगा, जिसका लक्ष्य गुरुत्वाकर्षण और अंतरिक्ष-समय की प्रकृति को उजागर करना तथा सूर्य और पृथ्वी का अन्वेषण करना होगा।