एक तरफा प्रेम के चलते युवती की गोली मारकर हत्या फिर खुद को मारी गोली

0
Gun Shot

हाथरस।  सादाबाद थाना क्षेत्र में एक तरफा प्रेम के चलते एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी उसके बाद आरोपी युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ताबडतोड़ गोलियों की आवाज से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करना शुरू कर दी तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव सरोठ में रहने वाला युवक भोलू पिछले कई दिनों से तमंचा लिए युवती के घर के आसपास घूम रहा था। जैसे ही युवक को मौका मिला उसने युवती पर तमंचा तानते हुए फिल्मी स्टाइल में गोली मार दी। बताया जाता है कि आरोपी युवक ने एक तरफा प्रेम की दुहाई देते हुए युवती को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद खुद को गोली मार कर अपनी जान दे दी। दो लाशों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। चारों तरफ चीख पुकार का माहौल पैदा हो गया। इधर तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया तथा छानबीन शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस ने पारदर्शी खबर के संवाददाता से बातचीत करते हुए घटनाक्रम पर प्रकाश डाला। इस हत्या काण्ड के विषय में पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है । पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। घटना से जुड़े सभी साक्ष्य पुलिस ने एकत्रित किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *