समान नागरिक संहिता(यूसीसी)लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

0
CM Dhami

देहरादून(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून के दौरे पर आने वाले हैं। राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी के देहरादून आगमन से एक दिन पहले 27 जनवरी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने जा रही है। उसी दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूसीसी पोर्टल भी लॉन्च करेंगे। गौरतलब है कि इससे उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा। मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगोली ने कहा कि  यूसीसी पोर्टल 27 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे सचिवालय में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने राज्य के समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पोर्टल के संचालन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 22 जनवरी को इसका अभ्यास किया था। उत्तराखंड आयोजित अभ्यास के दौरान 3,500 से अधिक नागरिकों (सभी काल्पनिक प्रविष्टियां) को उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल पर पंजीकृत किया गया, जबकि रजिस्ट्रार और उप-रजिस्ट्रार ने इनमें से लगभग 200 आवेदनों पर कार्रवाई की।  अभ्यास के दौरान नागरिक मॉड्यूल के भीतर, खासतौर पर आधार-आधारित पंजीकरण प्रक्रिया में मामूली तकनीकी मुद्दों की पहचान की गई। इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में रजिस्ट्रार और उप-रजिस्ट्रार उपयोगकर्ता खातों के बीच मानचित्रण त्रुटियां दर्ज की गईं। आईटीडीए ने तुरंत इन मुद्दों का संज्ञान लिया और उनसे निपटने की प्रक्रिया शुरू कर दी, साथ ही समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए अन्य उपाय भी लागू किए। बयान के मुताबिक, उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल सेवाओं को सुव्यवस्थित करने और राज्य भर के नागरिकों को इन तक बेहतर पहुंच दिलाने के लिए तैयार है। राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में यूसीसी के कार्यान्वयन के लिए नियमों और विनियमों को मंजूरी दी थी और इसे लागू करने की तारीख चुनने का जिम्मा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा था। धामी पहले ही कह चुके हैं कि यूसीसी इसी महीने लागू किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने इसके कार्यान्वयन के लिए कोई तारीख नहीं बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे