जिला प्रशासन की देहलीज पर दम तोड़ देते हैं मुख्यमंत्री के आदेश: अशोक पाण्डेय

0

अलीगढ़ । अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारीयों ने  जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की की शहर की तमाम मस्जिदों से सुबह ब्रह्म मुहूर्त में तेज आवाज में अजान एवं तकरीर की जाती है। जिससे आम जनमानस की शांति भंग होती है । उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जिला प्रशासन को निर्देशित करें कि इस तरह की मस्जिदों से तत्काल प्रभाव से ध्वनि विस्तारक उतारे जाएं अथवा उनकी आवाज इतनी कम की जाए कि परिसर से बाहर लोगों को सुनाई ना दे। उन्होंने कहा कि पहले भी हिंदू महासभा सहित तमाम संगठन इस विषय पर प्रदर्शन कर चुके हैं परंतु प्रशासन एक-दो दिन की खानापूर्ति करके शांत हो जाता है। यही हाल कट्टी घरों से उठने वाली चर्बी की बदबू का है शहर का आधे से ज्यादा हिस्सा बदबू से परेशान रहता है सिर्फ प्रशासन को नहीं लगती ।उन्होंने स्पष्ट मांग की की प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन शक्ति से करवाये। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह आर्य, महानगर अध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला अध्यक्ष नकुल वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष बॉबी ठाकुर, प्रशांत उपाध्याय, हरिशंकर शर्मा, आकाश शर्मा, अनिल वर्मा, राजीव भोला सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *