सनी लियोनी ने खोला नोयडा में रेस्टोरेंट, नाम रखा चिका लोक यानी पागल लड़की

0
Sunny Leony

मुंबई (एजेंसी)। मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी एक रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम चिका लोका रखा है। ये रेस्टोरेंट दिल्ली एनसीआर के नोएडा सेक्टर 129 में स्थित गुलशन मॉल में हैं, जोकि नोएडा और ग्रेनो के सेंट्रल में स्थित है। सनी लियोनी के इस रेस्टोरेंट की खूब चर्चा हो रही है। चिका लोका रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर भूपेश सिंह का कहना है कि यहां पर अन्‍य रेस्टोरेंट की तुलना में खाने के प्राइज बहुत रीजनेबल हैं। इसके साथ ही हमारे रेस्टोरेंट में लोग पार्टी के दौरान शानदार दृश्य का भी लुफ्त उठा सकते हैं। जबकि नोएडा और ग्रेनो के सेंट्रल में होना भी एक अलग खूबी है। साथ ही बताया कि सनी लियोनी ने पहला रेस्टोरेंट नोएडा के सेक्टर 129 स्थित गुलशन मॉल में चौथे और टॉप फ्लोर पर खोला है। यहां खाना खाने के अलावा आप पार्टी भी कर सकते हैं। वहीं, सनी के रेस्टोरेंट चिका लोक का हिंदी में अर्थ ‘पागल लड़की’ बताया जा रहा है। रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर भूपेश सिंह ने बताया कि इसका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट ये है कि ये ग्रेनो और नोएडा के सेंट्रल में है। इस रेस्‍टोरेंट को हम दो प्रकार से चला रहे है। नीचे वाले फ्लोर पर डीजे के साथ आप पार्टी कर सकते हैं, वहीं, टॉप फ्लोर पर आप लाइव वेंड के साथ डिनर कर सकते है। चिका लोका रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर भूपेश सिंह ने बताया कि अभी मात्र तीन दिन हुए हैं और बहुत अच्छा फीडबैक आया है। अन्‍य रेस्‍टोरेंट की तुलना में चिका लोका के प्राइज बहुत रीजनेबल हैं। साथ ही बताया कि यहां आप 150 प्रकार के खाने के आइटम और 20 प्रकार की कॉकटेल के साथ इंजॉय कर सकते हैं। हमारे यहां कुल 80 से 90 लोगों का स्टाफ है।यहां फैमिली के साथ आप खाने और पार्टी का इंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा इसे युवाओं के लिए भी बेहद खास इंजॉयमेंट वाला प्लेस कह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *