क्रू मेंबर की हत्या के मामले में एक आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-43 में मंगलवार सुबह एअर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में शामिल आरोपित नवीन शर्मा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवीन शर्मा गोगी गैंग से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर हत्या कराने, फिरौती मांगने और जेल में बंद शूटरों की पैरोकारी करता है। नवीन ने ही सूरज मान की रेकी की और हत्या के लिए शूटर तैयार कराए थे। बता दें कि कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 में 19 जनवरी को दिनदहाड़े एअर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का कारण सूरज मान के भाई गैंगस्टर प्रवेश मान और उसके दुश्मन गैंगस्टर कपिल मान के बीच चल रही गैंगवार को माना। पुलिस ने कपिल मान के भाई धीरज मान और उसके साथी अन्नू को दो दिन बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नोएडा पुलिस शूटरों को खोज रही थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बाजी मार ली और दो शूटर कुलदीप व अब्दुल कादिर को एक सप्ताह पहले मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी तीसरे शूटर को तलाश रही थी। इसी बीच सूचना के आधार पर सेक्टर-43 पुलिस की भिड़ंत कपिल मान के गुर्गे 25 हजार के इनामी नवीन शर्मा से हो गई। नवीन मूलरूप से हरियाणा का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में दिल्ली के विजय विहार फेज-दो में रहता है। आरोपित के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और बाइक बरामद हुई है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया नवीन शर्मा जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान गैंग का मुख्य शूटर है। आरोपित ने कपिल के साथ मिलकर दिल्ली में बिल्डर की हत्या को अंजाम दिया था। नवीन ने ही सेक्टर-104 की घटना में कपिल को रैकी कर सूचना दी थी तथा शूटर उपलब्ध कराए थे। नवीन अन्य कई गैंग का भी सक्रिय सदस्य है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नवीन शर्मा वर्तमान में कपिल की प्रेमिका के माध्यम से कपिल मान से जुड़ा हुआ है। कपिल की प्रेमिका ही कपिल के आदेश और निर्देश को नवीन के माध्यम से शूटरों तक पहुंचाती है। पुलिस को नवीन शर्मा और कपिल की प्रेमिका के बीच हुई बातचीत की एक रिकॉर्डिंग भी मिली है। जिसमें एक व्यक्ति की हत्या करने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन पुलिस ने वारदात से पहले ही नवीन को धर दबोचा। हालांकि नोएडा पुलिस को अभी तक तीसरा शूटर नहीं मिला है। क्योंकि दिल्ली पुलिस भी तीसरे शूटर को दबोचने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *