नवागत जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रदर्शनी अधिकारी को लगाई फटकार

अलीगढ़। नवागत जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी-’’अलीगढ़ महोत्सव’’ का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी एवं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट से विभिन्न प्रकार के आयोजनों, तैयारियों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही प्रभारी अधिकरी द्वारा कल की घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर को समेटे हुए ऐतिहासिक नुमाइश संपूर्ण भारत में गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है। दर्शकों एवं श्रोताओं को स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए हर प्रकार की तैयारियां की गयी हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एडीएम सिंटी को निर्देशित किया कि बारिश के चलते जो कमियां परिलक्षित हो रही हैं उनको दूर कराया जाए। जिलाधिकारी ने नुमाईश में लगे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। चाहे वो दुकानदार हो या सामाजिक या राजनैतिक प्रतिनिधियों द्वारा नुमाईश में लापरवाही करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के लोगों के लिए एक उम्मीद जगाई है कि अलीगढ़ नुमाईश को खुशी के साथ देखें और सभी कार्यक्रमों का आनन्द भी लें।