गन्ना किसानों के ऊपर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही न हुई तो होगा आंदोलन: भाकियू भानु

0

अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन ” भानु” के युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी ( CO गभाना ) शुबेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा । युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने बताया कि 1 फरवरी को पूर्व सूचनार्थ कार्यक्रम के अनुसार गन्ना किसान  प्रभारी मंत्री एवं गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण से साथा चीनी मिल के बारे में मिलने के लिए नुमाइश मैदान के पास एकत्रित हुए लेकिन जब प्रशासन द्वारा उन्हें नहीं मिलवाया गया। तो सभी किसान एवं पदाधिकारी मित्तल गेट के सामने शान्ति से बैठकर गन्ना मंत्री जी का इंतजार करने लगे लेकिन पुलिस से घिरे हुए होने के कारण किसानों को लगा कि प्रशासन द्वारा मंत्री जी चुपचाप निकाला जा रहा है । जिस कारण कुछ किसान खड़े हो गए और मित्तल गेट की तरफ जाने लगे जिस पर लोधा इंस्पेक्टर विपिन यादव एवं उनकी दो सहयोगियों ने किसनो एवं महिलाओं के साथ अभद्रता की एवं कुछ के कपड़े फाड़ दिए तथा कुछ को लाठी से चोटिल कर दिया किसानों ने धैर्य का परिचय देते हुए विरोध नहीं किया अन्यथा कार्यक्रम स्थल पर अराजकता फैल जाती इसलिए ।
प्रदेश महासचिव डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि यदि 3 दिन में कार्यवाही नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन ” भानू ” पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी यदि इसमें कुछ भी हानि होती है तो उसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा ।
प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानदास चौहान ने कहा कि लोधा इंस्पेक्टर विपिन यादव सरकार विरोधी मानसिकता के है पूर्व मे भी वो आम जनता से अभद्रता कर चुके हैं इसलिए लोधा इंस्पेक्टर को निलंबित कर जनता एवं किसानों के बीच पुलिस की स्वच्छ छवि का संदेश दिया जाये ।
इस दौरान अरुण सिंह एडवोकेट, शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट, डॉ. बलजीत चौधरी, प्रमोद गौड़, राजकुमार सिंह, राजेश तिवारी, देवव्रत सिंह चौहान, लव शर्मा, भुवनेश्वर सिंह, सुधीर ठाकुर, गोपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह चौहान, हरीश ठाकुर, वेदप्रकाश शर्मा, केशव, कुलदीप चौहान , अभिलाष चौहान , नीरज ठाकुर, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *