इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
मुंबई(एजेंसी)। चेन्नई से मुंबई आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को कथित रूप से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। विमान के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर धमकी भरा संदेश मिला था पेपर पर लिखा था, अगर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे सभी मारे जाएंगे। मैं आंतकी संगठन से हूं और ये बदला है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। इंडिगो की फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी। 40 किलोमीटर की दूरी पर थी तभी हवाई यातायात नियंत्रण को टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर पर फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली। पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें लिखा था, मेरे बैग में बम है। कहा जा रहा है कि टॉयलेट में मिले टिश्यू पेपर पर इस प्रकार से धमकी भरा संदेश लिखा था, जिससे फ्लाइट में यात्रियों के बीच डर और अशांति फैल गई। विमान के एयरपोर्ट पर लैंड होते ही आनन-फानन में सभी यात्रियों को नीचे उतारने के बाद विमान की जांच की गई। लेकिन राहत वाली बात रही कि विमान में ऐसा कुछ नहीं मिला। मुंबई एयरपोर्ट पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।