दिल्ली शराब नीति मामले में केसीआर की बेटी के घर ईडी का छापा

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में बीआरएस नेता के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर छापेमारी की। के कविता ने जांच एजेंसी के कई समन जरअंदाज किए, जिसके बाद बाद यह कार्रवाई की गई है। कविता तेलंगाना में विधान परिषद की सदस्य हैं और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी अमित अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान कविता का नाम लिया था। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि साउथ ग्रुप नाम की एक शराब लॉबी थी, जिसने एक और आरोपी विजय नायर के माध्यम से आप नेताओं को रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था।