किसान नेताओं की रिहाई को लेकर रेल रोको आंदोलन शुरु
जयपुर(एजेंसी)। शंभू बॉर्डर पर किसानों ने फिर उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है। किसान अपनी मांगों को लेकर रेलों को रोक दिया है जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं तो कई ट्रेनों का रद्द करना पड़ा है। किसानों का आंदोलन वैसे तो 13 फरवरी से चल रहा है लेकिन युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा सहित तीन किसानों की रिहाई को लेकर एक बार फिर कियान आंदोलन भड़क गया है। बुधवार दोपहर को सैंकड़ों किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। किसानों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो किसान पुलिस से भिड़ गए और धक्का मुक्की हुई। किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दिए और रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गए। जेलों में बंद इन नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अभी तक उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि किसान संगठनों ने हरियाणा सरकार को 16 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया था। समय सीमा खत्म होने के बाद किसान नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो बुधवार से किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। रेलवे ट्रैक पर किसानों के बैठने से अंबाला-लुधियाना रेल खंड बंद हो गया है । अंबाला कैंट से निकलने वाली 36 ट्रेन प्रभावित हुई हैं और 11 ट्रेन रद्द की गईं हैं। 19 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। इन्हें चंडीगढ़ के रास्ते चलाया जा रहा है। एक ट्रेन को बीच रास्ते में रद्द करना पड़ा जबकि पांच ट्रेनों को देरी से चलाया । ये ट्रेनें हुईं प्रभावित उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। ये रद्द की गईं ट्रेनें 1. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना स्पेशल रेल सेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी 2. गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी आंशिक रद्द रेल सेवा (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा दिनांक 18 .04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अंबाला कैंट से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। रद्द रेल सेवा (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना -भिवानी पैसेंजर रेल सेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी 2. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी – धुरी पैसेंजर रेल सेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी 3. गाड़ी संख्या 04572, धुरी -सिरसा पैसेंजर रेल सेवा दिनांक 19 .04.24 को रद्द रहेगी 4. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना पैसेंजर रेल सेवा दिनांक 19 .04.24 को रद्द रहेगी 5. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना – हिसार पैसेंजर रेल सेवा दिनांक 18 .04.24 को रद्द रहेगी 6. गाड़ी संख्या 04575, हिसार -लुधियाना पैसेंजर रेल सेवा दिनांक 18 .04.24 को रद्द