अलीगढ़: करनपुर में हुआ किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन

0
News 01

अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला महासचिव डॉ. बलजीत चौधरी के नेतृत्व में सोमना – खैर रोड़ करनपुर में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ छवि हासपीटल के प्रबंधक एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ.योगेश चौधरी ने फीता काट कर किया उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से असीमित प्रतिभा छुपी हुई है बस उन्होंने निखारने की आवश्यकता है, जिला महासचिव डॉ. बलजीत चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण स्तर पर होते रहने चाहिए जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करते हैं । इस दौरान, नरसिंह पाल एडवोकेट, अतुल राजोरिया, बालकिशन, भोला राजोरिया, काका बासिक , प्रताप बासिक , मोनू रावत, योगेश रावत, विष्णु , रोहित, दिलीप, अमित प्रजापति, सुनील राघव, विदा वासिक, अंकित, आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *