भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 177 रन का लक्ष्य, विराट कोहली ने बनाये 76 रन

0

बारबाडोस(एजेंसी)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जा रहा है। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीम इंडिाय अपने 10 साल के खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी। तो दूसरी तरफ पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम इतिहास रचना चाहेगी। भारत को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने के बाद भारत को पांचवां झटका विराट कोहली के रूप में लगा है। कोहली ने इस दौरान 59 गेंदों में 76 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े। भारतीय टीम को मजबूती दे रहे अक्षर पटेल 47 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए। अक्षर के आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही भारत का चौथा विकेट भी गिर गया। खराब स्थिति में भारतीय टीम, सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है। सूर्या ने इस दौरान महज 3 रन बनाए और रबाडा का शिकार बन गए। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है। उन्हें केशव महाराज ने हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने इस दौरान 5 गेंदों में 9 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *