विश्व चैंपियन टीम इंडिया होगी मालामाल, 100 करोड़ मिलेगी प्राइज मनी
नई दिल्ली(एजेंसी)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शनिवार को भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से परास्त किया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस रोमाचंक मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार रात को सालों से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म किया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से परास्त कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इस जीत के साथ ही आईसीसी खिताब का सूखा खत्म हुआ। ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया पर पैसों की बारिश की है। बोर्ड ने टीम के लिए 125 करोड़ रुपये प्राइस मनी की घोषणा की है। BCCI सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।