एक लाख का इनामी मुख्य सेवादार है मनरेगा में तकनीकी सहायक पद पर तैनात

0

हाथरस। सिकंदराराऊ के गांव फुलरई में सूरजपाल (नारायण साकार विश्व हरि) के सत्संग के बाद भगदड़ मामले के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर को शुक्रवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चार दिन से पुलिस की टीमें कई राज्याें से दबिश दे रही थीं। सीएम योगी आदित्यानाथ के हाथरस भ्रमण के बाद आरोपित पर एक लाख का इलान घोषित किया गया था। दो जुलाई को सिकंदराराऊ के गांव फुलरई के पास जीटी रोड के किनारे साकार विश्व हरि के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई थी। इसमें 121 लोगों की मौत हुई। इस मामले में सिकंदराराऊ कोतवाली के अंतर्गत पोरा चौकी प्रभारी ब्रजेश पांडे की तरफ से भारतीय न्याय सहिता की धारा 105, 110, 126 (2), 223, 238 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसमें कहा गया कि मुख्य सेवादार सिकंदराराऊ की न्यू कालोनी दमदपुरा निवासी देवप्रकाश मधुकर ने आयोजन समिति की ओर से तथ्य छिपाकर कार्यक्रम में 80 हजार की भीड़ की अनुमति मांगी, जबकि वहां करीब ढाई लाख लोग पहुंचे। आयोजक द्वारा अनुमति की शर्तों का पालन न नहीं किया गया। जिसके चलते जीटी रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने गुरुवार को इनमें मैनपुरी, फिरोजाबाद, हाथरस से छह सेवादारों को गिरफ्तार किया लेकिन मुख्य सेवादार वेदप्रकाश मधुकर फरार था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *