भारत विकास परिषद द्वारा बाल संस्कार शिविर का किया आयोजन
अलीगढ़। भारत विकास परिषद ‘‘सेवा शाखा द्वारा,सरस्वती शिशु मंदिर नगला मसानी अलीगढ़ में बाल संस्कार शिविर का आयोजन बड़ी धूमधाम एवं बच्चों के मनोरंजनपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। शाखा के विभिन्न दायित्वधारियों एवं विद्यालय प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्वलन,पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम प्रांरम्भ। वंदेमातरम् गायन के साथ सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से एक स्वर में ‘‘ देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें ‘‘गाकर देश शक्ति एवं प्रेम का आभास कराया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को प्रातः काल उठकर श्रेष्ठ दिनचर्या के वारे में विस्तार से जानकारी दी एवं पालन करने का वचन लिया,माता पिता का आदर ,सम्मान,सेवा कीजिए, शिक्षकों, अध्यापकों एवं गुरू जनों का कहना मानना है, उनके वताऐ सुझाए रास्ते में अग्रसर होकर ही अपने-अपने स्वप्नों को पूर्ण करना है। विद्यार्थियों का शिविर रूचिकर हेतु परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वाष्णेॅय ने गणित व अंकों के खेल,जादू दिखाए एवं कराए,ज्ञान एवं मनोरंजन साथ -साथ,सभी ने खूब प्रशंसा कर आनंद लिया। शिविर आयोजन में विद्यालय के सचिव नवीन कुमार, प्रधानाचार्या साधना वाष्णेॅय,परिषद प्रांत संरक्षक जे.पी.गुप्ता,प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वाष्णेॅय,प्रांतीय गुरू वंदन छात्र अभिनंदन चेयरमैन इन्द्र स्वरूप भटनागर,शाखा अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी,उपाध्यक्ष ईश्वर चन्द्र शर्मा,सचिव एन.पी.सिंह, कोषाध्यक्ष राज कुमार सक्सेना,सह सचिव संस्कार शशि भारद्वाज उपस्थिति रहे।