श्री दिगम्बर जैन समिति ने जिला चिकित्सालय पर लगवायी शीतल जल प्याऊ

0

अलीगढ़। श्री दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान में भगवान महावीर जी के 2550 वें निर्वाण वर्ष के अन्तर्गत समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के 57 वें दीक्षा दिवस एवं कड़वे प्रवचन के लिए विख्यात समाधिस्थ क्रांतिकारी जैन मुनि तरुण सागर महाराज के 57 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में छुल्लक पर्व सागर जी के प्रेरणा से ठाकुर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं एवं उनके तीमारदारों के लिए शीतल जल की प्याऊ लगाई जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी,जगवीर किशोर जैन पूर्व सदस्य विधान परिषद,डॉ.जगवीर सिंह वर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और कैलाश चन्द्र जैन उद्योगपति सोनल लॉक्स ने संयुक्त रूप से किया।उससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का माला अंगवस्त्र,पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं सीएमओ डॉ.नीरज त्यागी ने इस पुनीत एवं पुण्य कार्य के लिए संस्था को बधाई दी एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इसी तरह आप सभी जन सेवा के कार्य करते रहे। इस दौरान जगवीर किशोर जैन ने कहा कि प्रचंड गर्मी में लोगों के सूखे कंठ की प्यास बुझाने से बड़ा कोई धर्म व पुण्य नहीं होता। गर्मी में प्याऊ लगाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।सीएमएस डॉ.जगवीर सिंह वर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में जलसेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं,क्योंकि प्यास के कारण न जाने कितने लोग डिहाईड्रेशन से बीमार व हीट स्ट्रोक से अपनी जान तक गंवा बैठते हैं।संस्था के प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया जबकि इस मौके पर प्रांतीय संयोजक मुनेश जैन, मीडिया प्रभारी मयंक जैन,मण्डल अध्यक्ष नीरज जैन,नगर अध्यक्ष सुनील जैन,ओम प्रकाश जैन,रामेश्वर प्रसाद सिंघल,अंकुश जैन,डॉ.पी.के.सिंह,डॉ.मीना,मनीष द्विवेदी एवं अस्पताल के स्टाफ के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *