जिम्मेदार नागरिक बनाना एनसीसी का उद्देश्य: डीजी एनसीसी

0

अलीगढ़। एनसीसी प्रशिक्षण को बेहतर और सामयिक बनाने की दृष्टि से सभी राज्यों के भ्रमण के क्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम आज अलीगढ़ दौरे पर आए। अलीगढ़ ग्रुप के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर लिए जाने के बाद खचाखच भरे जेएनयू मेडिकल कॉलेज के सभागार में उन्होंने कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न भागों के कैडेट्स ने एडवेंचर कैंपों में सीटों के बढ़ाये जाने की मांग की थी। एनसीसी प्रशिक्षण में एडवेंचर कैंप और फायरिंग सर्वाधिक आकर्षण के विषय हैं । कैडेट्स में नेतृत्व,आत्मविश्वास दृढ़ संकल्प और टीम भावना विकसित करने के लिए विभिन्न एडवेंचर कैंप जैसे ट्रैकिंग, पैरा सीलिंग, पैरा जंपिंग, ग्लाइडिंग,माउंटेनियरिंग, रॉक क्लाइंबिंग आदि में रिक्तियां बढ़ा दी गई हैं और आने वाले समय में इनमें और भी बढ़ोतरी किए जाने की योजना है। उन्होंने बताया की जीवन को सरल और सहज बनाने के लिए विभिन्न लाइफ स्किल्स को भी एनसीसी प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। उदाहरण के लिए व्यक्ति की सफलता और असफलता में सिर्फ एक ही चीज निर्णायक है और वह है समय प्रबंधन। उन्होंने अनुशासन के साथ-साथ खुद में लीडरशिप क्षमता भी विकसित करने पर बल दिया। स्वाद के बजाय स्वास्थ्य के लिए खाने और प्रतिदिन एक घंटा व्यायाम करने को अपने दिनचर्या में शामिल कर स्वयं को देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले एनसीसी अफसर, जीसीआई, पीआई स्टॉफ और कैडेट्स को डीजी पदक प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान एडीजी उत्तर प्रदेश मेजर जनरल विक्रम कुमार, ग्रुप कमांडर अलीगढ़ ब्रिगेडियर पी एस सांगवान सहित अलीगढ़ ग्रुप के सभी कमांडिंग ऑफिसर, एनसीसी अफसर, सूबेदार, जीसीआई, पीआई स्टाफ एवं कैडेट्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *