घिर घिर के आये बदरा और खूब बरसे मेघ

0
Aligarh News

अलीगढ़। महानगर में शनिवार को सुबह ही धूप के बाद काले बादल छा गये देखते देखते ही धूप के साथ बरसात होने लगी। फिर जब बादल छाये तो बरसात की झड़ी लग गई। फिर क्या इन्द्र देव ने प्रसन्न होकर बरसना शुरू कर दिया। जैसे ही बरसात होना शुरू हुई तीन दिनों से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। झमाझम बारिस के बाद जैसे ही सुहाना मौसम हुआ उसके साथ ही चारो ओर कीचड़ और पानी भरने लगा। जबकि नगर निगम द्वारा बरसात के मौसम में नालों की सफाई का विशेष अभियान चलाया जाता है जिससे कहीं भी जलभराव न हो लेकिन बरसात जब अपना विकराल रूप दिखाती है तो सभी व्यवस्थाऐं रखी रह जाती हैं। लेकिन बरसात होने से लोगों को कुछ राहत की सांस मिली है। क्योंकि पिछले 3 दिनों से भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना दूभर कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे