भाजपा की आपत्ति के चलते मुशायरे में शामिल नहीं हुईं शबीना

0

मेरठ(एजेंसी)। देश की जानीमानी कवयित्री शबीना अदीव की शायरी को लेकर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है। इस कारण शबीना अदीब मुशायरे में शिरकत नहीं कर सकीं। राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव और पूर्व मंत्री मेराजुद्दीन अहमद ने कहा कि एक साजिश के तहत शबीना अदीब का शायरी पढ़ते हुए एक पुराना वीडियो प्रसारित किया गया। उन्हें कार्यक्रम में प्रस्तुति देने से रोक दिया गया, जो बहुत बुरा है। यही वजह है कि ऐतिहासिक नौचंदी मेला के पटेल मंडप में बीती रात आयोजित हुए अखिल भारतीय मुशायरे में कवयित्री (शायरा) शबीना अदीब को यहां प्रस्तुति देने से कथित तौर पर रोक दिया गया। भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, शबीना अदीब ऐसी कविताएं (शायरी) पढ़ती हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द के लिए अच्छी नहीं हैं। इससे तनाव पैदा हो सकता है। जब हमें इस बारे में पता चला तो हमने प्रशासन से अनुरोध किया कि उन्हें यहां प्रस्तुति देने के लिए न बुलाया जाए। शबीना अदीब की प्रस्तुति पर भाजपा के स्थानीय सदस्यों ने आपत्ति जताई थी। कवयित्री शबीना अदीब को शनिवार को यहां नौचंदी मेले में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरे में प्रस्तुति देनी थी। राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव और पूर्व मंत्री मेराजुद्दीन अहमद ने कहा कि एक साजिश के तहत शबीना अदीब का शायरी पढ़ते हुए एक पुराना वीडियो प्रसारित किया गया। उन्हें कार्यक्रम में प्रस्तुति देने से रोक दिया गया, जो बहुत बुरा है। बाद में अदीब भी सहमत हो गईं और यह कहते हुए प्रस्तुति देने नहीं आई कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। अहमद मेला की आयोजन समिति के प्रमुख भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *