उ.प्र. में रेल विकास को 92 हजार करोड़ रूपये का निवेश-अश्वनी वैष्णव

0

वाराणसी (एजेंसी)। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेल के विकास के लिए कुल 92,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल 2004 से 2014 में उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 1109 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बढ़ाकर 19 हजार 848 करोड़ रूपये कर दिया गया है, जो कि पिछली सरकार की तुलना में 18 गुना ज्यादा है। अश्विनी वैष्णव ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उत्तर, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व रेल की वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में स्थानीय पत्रकारों को बजटीय प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 10 सालों में 4900 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं जो कि पूरे स्विट्जरलैंड के रेलवे ट्रैक की लंबाई से अधिक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी रेल ट्रैकों/मार्गो का 100% विद्युतीकरण हो चुका हैं। रेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में 1490 फ्लाईओवर / अंडरपास का निर्माण हुआ है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का जीवन सुगम हुआ है और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयी है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ की तैयारियां मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं, फिर भी किसी तरह की कमी न रह जाय इसके लिए जनप्रतिनिधियों से वार्ता की जायगी। आगामी कुम्भ मेले को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज स्टेशन का विस्तार एवं सुन्दरीकरण किया जा रहा है। अश्वनी वैष्णव ने कहा कि आगामी दिनों में देश के 157 रेलवे स्टेशनो को अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत सजाया सवारा एवं विकसित किया जायगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *