यूपी में योगी आदित्यनाथ बने रहेंगे मुख्यमंत्री , दिल्ली से आ गया फैसला!

0
yogi-adityanath

नई दिल्ली(एजेंसी)। यूपी में सरकार के अंदर जारी पावर गेम की जंग दिल्ली तक पहुंच गई है। नीती आयोग की मीटिंग के बाद अब बीजेपी हेडक्वार्टर में बड़ी बैठक होने वाली है। ये मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच होगी। इसके लिए नेताओं का पहुंचना शुरू भी हो गया है। उत्तर प्रदेश के सियासी ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं। उनसे पहले यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं।  सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि यूपी में किसी भी तरह का नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। यानी योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने रहेंगे। सूत्रों के अनुसार यूपी में सीएम को लेकर कई बदलाव नहीं होगा। लोकसभा में बीजेपी की हार पर लगातार समीक्षा चल रही है। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष यूपी सदन पहुंचे। योगी आदित्यनाथ और बीएल संतोष के बीच लंबी मुलाकात हुई और राजनीति पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद लगातार बीजेपी में मंथन का दौर चला। 18 जुलाई के मुलाकातों का दौर काफी अहम रहा। यूपी में हार की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की तरफ से ली गई थी। पीएम से उनकी एक घंटे की मुलाकात हुई थी। अब यूपी में सूलह का फॉर्मूला सामने आ रहा है। जिसके तहत आलाकमान से सीएम योगी को हरी झंडी मिलती नजर आई। इसके साथ ही 2027 का चुनाव उन्हीं के नेतृतव में लड़ा जाएगा ऐसी बात भी कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे