राहुल और प्रियंका पहुंचे वायनाड,लैंडस्लाइड पीड़ितों से की मुलाकात

0
Rahul And Priyanka

वायनाड(एजेंसी)। वायनाड से पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को वायनाड पहुंचकर मेपड्डी में लैंड स्लाइड प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। उन्होंने यहां पीड़ित परिवारों व लोगों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। राहुल सुबह 9.30 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे थे वहां से सड़क मार्ग के द्वारा वायनाड पहुंचे। पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज सुबह ही केरल पहुंचे थे। उन्होंने वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में बनाए गए विभिन्न राहत शिविरों का दौरा कर प्रभावित परिवारों के लोगों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना हैं। गौरतलब है कि लैंडस्लाइड के कारण यहां के चार गांव पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और अभी तक 257 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका सुबह 9.30 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे थे, जहां से वे सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पार्टी महासचिव एवं अलप्पुझा से कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल भी रहे। कांग्रेस पार्टी ने राहुल के दौरा कार्यक्रम को साझा करते हुए बताया था कि राहुल और प्रियंका चूरलमाला भूस्खलन स्थल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज और मेप्पाडी में बनाए गए दो राहत शिविरों का दौरा भी करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला का दौरा किया। वे गुरुवार दोपहर भूस्खलन क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरे के उपरांत राहुल और बहन प्रियंका मेप्पाडी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो गए। इस दौरे के दौरान भी घटनास्थल पर बारिश जारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे