भारत विकास परिषद”सेवा शाखा” ने दिव्यांग को ट्राईसाइकिल तो मृतकों के लिए किया डीप फ्रीजर दान

0

अलीगढ़। भारत विकास परिषद”सेवा शाखा”अलीगढ़ यथा नाम तथा गुणों के सिद्धांतों पर अग्रसर होते हुए जन सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका अदा कर रही है। निर्धन व्यक्तियों,साधु संतों को निःशुल्क भोजन वितरण, विद्यार्थियों को विद्यालय फीस भुगतान में सहायता, निर्धन महिलाओं को स्वावलंबन एवं स्वयं का कार्य करने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप सिलाई मशीनों का वितरण, जे.पी.गुप्ता जी घुटी एवं इन्द्र स्वरूप भटनागर के सौजन्य से सेवा शाखा द्वारा संचालित श्री राधा कृष्ण विकलांग निःशुल्क सेवा के अन्तर्गत,शाखा के अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी -कपिल ज्वैलर्स के सौजन्य से कक्षा 8 की विकलांग विटिया को एक ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। भारत विकास परिषद “सेवा शाखा” अलीगढ़ द्वारा जन हित में,मृतक शरीर हेतु डीप फ्रीजर की सेवा, निःशुल्क दिन रात चौबीस घण्टे उपलब्ध है,एक ही डीप फ्रीजर होने के कारण कभी कभी शाखा को सेवा देने में परेशानी होती है,अतः  मंगलवार को चौधरी कल्याण सिंह  (के.के.आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज) के सौजन्य से एक और डीप फ्रीजर,भारत विकास परिषद,सेवा शाखा को उपलब्ध कराया गया है,अब आशा है सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होती रहेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा.राजेश पालीवाल रीजनल सेक्रेटरी, विशिष्ट अतिथि संजीव वाष्णेॅय बैंक प्रांतीय अध्यक्ष,संजीव वाष्णेॅय वैभव प्रांतीय संगठन सचिव, दिनेश माहेश्वरी शाखा अध्यक्ष, चौधरी कल्याण सिंह, जनक पाल सिंह,एस.एन.त्यागी, दीपक सिंह,जगदीश गुप्ता घुटी, इन्द्र स्वरूप भटनागर,के.के.अरोरा,सेवा शाखा प्रथम अध्यक्ष संजीव गौतम, ईश्वर चंद शर्मा,जग मोहन शर्मा,श्री मती शशि भारद्वाज,कृपाल सिंह,राज कुमार सक्सेना,श्रीमती प्रतिभा वाष्णेॉय ,मनोहर सिंह,डा.भगवती प्रसाद की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की एवं भविष्य में जनहित कार्यों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *