बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू महासभा का प्रदर्शन
अलीगढ़। बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती पुरी जी के नेतृत्व में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने निकाला विशाल मसाल जुलूस महामंडलेश्वर में अपने रक्त से लिखा हुआ ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा । महामहिम से मांग की है कि बांग्लादेश सरकार में हस्तक्षेप कर वहां सेना भेजकर हिंदुओं को सुरक्षित भारत लाया जाए एवं उन्हें भारत की नागरिकता दी जाए और सी ए ए/ एनआरसी को तत्काल प्रभाव से लागू कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं के नरसंहार के मुद्दे को उठाकर बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करवाई जाए एवं विषय को इतना गंभीरता से लिया जाए की दुनिया के किसी भी देश में जहां हिंदू अल्पसंख्यक है वहां पर हिंदुओं के साथ वर्वरता करने की हिम्मत दोबारा ना हो। भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को चिन्हित कर बाहर निकाला जाए था इसके बदले में बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं को भारत में लाकर उनको भारत की नागरिकता दी जाए। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय पर स्तर पर उठाया जाए ताकि संयुक्त राष्ट्र संघ में इस विषय को उठाकर हिंदुओं की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ सेना व चिकित्सा सहायता भिजवाई जाए यदि बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति बनी रहती है तो 1971 के युद्ध की तरह भारत की सैन्यबल को बांग्लादेश भेजकर उसके दो टुकड़े कर एक अन्य हिंदू बांग्लादेश बना दिया जाए। इस अवसर पर हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष बबली उपाध्याय महानगर संयोजक नकुल वासनिक मंडल उपाध्यक्ष अनिल वर्मा महानगर, दिनेश शर्मा टीपू महानगर कोषाध्यक्ष सैकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ता, अनीता शर्मा, शिवा शर्मा, प्रवीण सिंह,उमाकांत शर्मा, अनुज सक्सेना आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।