विचलित करने वाले हैं पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हमले : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली(एजेंसी)। पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमले विचलित करने वाले हैं। इस आशय की बात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कही है। उन्होंने कहा है कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के साथ ही जो हिंसा शुरु हुई वह अंतरिम सरकार बन जाने के बाद भी रुक नहीं सकी है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे लगातार हमलों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी विचलित हुई हैं और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं। वो कहते हैं कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा अथवा पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले करना अस्वीकार्य हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्थिति सुधरने की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा, कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे ऐसी हमें उम्मीद है। वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी। गौरतलब है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे लगातार हमलों की देश और दुनियां में कड़ी निंदा हो रही है और स्थिति को सुधारने नई सरकार से मांग की जा रही है।