रांची में दिख रहा भारत बंद का असर, बंद के समर्थक सड़कों पर उतरे

0
Ranchi News

रांची(एजेंसी)। अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में सर्वोच्च न्यायालय के क्रिमी लेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित और आदिवासी संगठनों की ओर से बुधवार 21 अगस्त को राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आयोजन किया गया है।भारत बंद के मद्देनजर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौक-चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। सुबह से ही सुरक्षा में तैनात पदाधिकारी और जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। भारत बंद के दौरान रांची में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है।सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन अन्य दिनों से तुलना में थोड़ा कम दिख रहा है। भारत बंद को लेकर भारी संख्या में अल्बर्ट एक्का चौक सहित मेन रोड के अन्य जगहों में पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर रांची के हरमू रोड,डोरंडा चौक, कांके रोड और रिंग रोड स्थित दलादिली चौक समेत कई अन्य चौक चौराहों पर बंद समर्थकों ने किया सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। बंद समर्थकों द्वारा बस बल्लियों के सहारे रोड जाम करने के कारण छोटे-बड़े वाहनों की लंबी का तारे देखने को मिली। मामले को देखते हुए पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *