राहुल का पीएम मोदी पर तंज,जो गलती करता है वहीं माफी मांगता!
सांगली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर महायुति को निशाने पर लिया। छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने से जुड़ी घटना पर महाराष्ट्र के सीएम से लेकर डिप्टी सीएम और पीएम मोदी तक ने माफी मांगी थी। वहीं अब राहुल गांधी ने कहा कि जो गलती करता है, वहीं माफी मांगता है। राहुल गांधी ने शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना का जिक्र कर कहा कि मैनें अखबार में पढ़ा था कि पीएम मोदी ने कहा था कि मैं शिवाजी की मूर्ति के गिरने पर माफी मांगता हूं। राहुल ने कहा कि आखिर पीएम मोदी को माफी क्यों मांगनी पड़ी। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के माफी मांगने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। पहला कारण ये भी हो सकता है कि इसका ठेका संघ से एक व्यक्ति को दिया गया था। इस दौरान सांगली में कांग्रेस पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता मंत्री पतंगराव कदम की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि कदम जी की मूर्ति 50-70 साल बाद भी यहां रहेगी… शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित की गई थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही मूर्ति गिर गई। यह शिवाजी महाराज का अपमान है। प्रधानमंत्री को न केवल शिवाजी महाराज से बल्कि महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए।