मणिपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर हमला, एक की मौत 5 घायल
इंफाल (एजेंसी) । मणिपुर के बिष्णुपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर रॉकेट से हमला हुआ है। इस हमले में एक शख़्स की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए हैं। सुरक्षा बल हमलावरों की तलाश में लगे हैं। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच विष्णुपुर जिले में शुक्रवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने पूर्व सीएम मैरेम्बम कोइरेंग के घर पर रॉकेट बम से अटैक किया। इस हमले में 1 बुजुर्ग व्यक्ति की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आज सुबह मोइरंग इलाकेसे 4 किलोमीटर दूर ट्रोंगलाओबी में रॉकेट बम से हमला हुआ। इसमें 2 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऐसी आशंका है कि कुकी उग्रवादियों को म्यांमार से टेक्निकल सपोर्ट और ट्रेनिंग मिल रही है। उग्रवादियों ने रॉकेट के अलावा बम का भी इस्तेमाल किया। पुलिस के अनुसार पहले कभी मोइरांग में बंदूक और बम से हमले नहीं हुए थे। इन रॉकेट्स की मारक क्षमता 3 किलोमीटर से अधिक थी। हालांकि, बम विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक स्थानीय सामुदायिक हॉल और एक खाली कमरा डैमेज हो गया। मणिपुर में हाल के हमलों ने सुरक्षा की गंभीर चुनौतियों को उजागर किया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।