राकेश टिकैत के गिरफ्तार होने की खबर पर किसान हुए उग्र

0
Aligarh News

अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता एवं किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वह किसान आन्दोलन में शामिल होने नोएडा जा रहे थे। किसान नेता की गिरफ्तारी की सूचना के बाद किसानों की भीड़ जमा होने लगी। टप्पल थाने में किसानों के एकत्र होने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा एक बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया है कि राकेश टिकैत को सिर्फ बातचीत के लिए बुलाया गया है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। आपको बता दें कि किसानों के आंदोलन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत टप्पल आए हुए थे यहां किसानों से बातचीत करने के बाद वे नोएडा की तरफ जा रहे थे। उनके साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी था। किसान नेता राकेश टिकैत युवा साथियों के साथ टप्पल से हाईवे के ऊपर तेज गति से चड़ने लगे तभी वह एक ट्रक में जाकर बैठे पुलिस ने चारों तरफ से उस ट्रक को घेर लिया तथा किसान नेता को अपने साथ ले लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इधर दूसरी तरफ किसानों की भीड़ टप्पल थाने पर एकत्रित होने लगी। मीडिया की दुनिया में यह खबर वायरल हो गई कि किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत को सिर्फ बातचीत करने के लिए बुलाया गया था। किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की सूचना फैलने के बाद टप्पल थाने के आसपास किसानों की भीड़ एकत्र होने लगी तो पुलिस के हाथ पैर फूल गये और अतिरिक्त फोर्स के साथ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *