प्रियंका ने कहा- हम सदन की कार्यवाही चाहते हैं, सरकार चर्चा ही नहीं करना चाहती!
नई दिल्ली(एजेंसी)। संसद के शीतकालीन सत्र में गौतम अडानी को लेकर विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है। इसी बीच, मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मोदी अडानी भाई-भाई लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। हम डिबेट में भाग नहीं ले पा रहे हैं। प्रियंका गांधी के इस बैग को दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये काफी क्यूट है। बैग में एक तरफ मोदी तो दूसरी ओर अडानी की तस्वीर है। बैग पर लिखा है कि मोदी अडानी भाई भाई…वहीं इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लोग सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा ही नहीं करना चाहती है। किसी न किसी बहाने से वह सदन की कार्यवाही को स्थगित कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को भी विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा था। राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे थे विपक्ष के दो सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की थी। राहुल ने मोदी-अडानी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर सवाल किए थे। इससे पहले संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सोमवार को सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच सहमति बनी थी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भरोसा जताया था कि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार से सुचारू रूप से चलेगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कई दलों के फ्लोर नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें यह सहमति बनी थी।