विद्युत को निजी कम्पनियों के हाथों में दिये जाने पर कांग्रेसियों का भाजपा के खिलाफ विरोध
अलीगढ़। भाजपा की असफल उत्तर प्रदेश सरकार जिसके द्वारा बिजली कंपनियों के निजीकरण किये जाने की साजिश किसानों को खाद की किल्लत बेरोजगार युवा व प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर दिनांक 18 दिसंबर 2024 को लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जाने की तैयारियों के सिलसिले में आज जिला एवं महानगर कांग्रेस कमैटी की एक बैठक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के कैम्प कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुई। बैठक शुरू होने से पहले बैठक में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने अलीगढ़ के वरिष्ठ दिवंगत कांग्रेसी नवेद लोधी को दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि दी और नवेद लोधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की निष्ठापूर्वक की गई सेवाओं का स्मरण किया गया।
इसके बाद जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह और महानगर अध्यक्ष नवेद खान ने बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों की भारी भीड़ को अभिवादन करते हुए अपना आभार व्यक्त किया। इस बैठक में पर्वेक्षक के रूप में उपस्थित कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता व पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि 18 दिसम्बर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव कार्यक्रम में अलीगढ़ की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएँ प् विवेक बंसल ने समस्त कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और इस सरकार के शासनकाल में जंगलराज पूरी तरह कायम है। सरकार की नाकामियों पर जवाब मांगने के उददेश से लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव का जो कार्यक्रम होगा उसमें मेरा आपसे अनुरोध है कि भारी से भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सरकार के विरोध में होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग करें। बैठक में उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में श्रीमती रौशनी सिंह, विश्वम्भर सिंह, राजवीर सिंह प्रजापति, डा० शंकर लाल, नाथूराम रसक, शाहरुख खान, आलोक गौड़, अली सुलेमान, जियाउद्दीन राही, ओमप्रकाश जी, प्रदीप रावत, मोहम्मद सुहैल अख्तर, जफरुद्दीन गद्दी, राजेश कुमार भाल, रामवीर सिंह बघेल, सरदार अजीत सिंह, ज्ञान सिंह दिवाकर, रईस गाजी, डा अमजद अली सिद्दीकी, अयाज कुरैशी, संजय यादव, विनीश कुमार सिंह, चमन अल्वी, कामेश शर्मा, आमिर मुन्तजिर, इमरान रफीक, कैलाश बघेल, आमिर जमील, कल्लू मुल्लाजी, रईस बीडीसी, वली मोहम्मद बल्लू, नसर आलम, शाहिद खान, लाखन सिंह आर्य, गया प्रसाद गिर्राज, विन्सेंट जोयल, इमरान निजामी, नागेन्द्र प्रताप सिंह, सागर सिंह तौमर, जितेन्द्र कुमार तोशी, नादिर खान, यामीन खान मेव, जाकिर हुसैन, शहजाद हुसैन, दिनेश चन्द्र शर्मा, मोहमद मुसाहिब अली, गोपाल मिश्रा, राजेश आर्य, चैधरी वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद सलमान, ब्रजेश सविता, गौरव गुप्ता, संतोष नौटियाल, बाबुद्दीन अब्बासी, आरिफ हुसैन, प्रीतम सिंह, वसीम अहमद मलिक, भूदेव प्रसाद, डा० राकेश सारस्वत, बिहारीलाल सैनी, मोहम्मद साबिर, बिरजू जाटव, अब्दुल समद, संजय अग्रवाल, अतर सिंह, मोहम्मद अनवार, प्रेम मोहन वार्ष्णेय, अहमर अली, मुकीम पठान, लोकेन्द्र शर्मा, चन्द्र प्रकाश गोयल, विधाराम यादव, नसरुद्दीन अहमद, साजिद बेग, हबीब मलिक, सुमित कुमार कालू, नुरुल हसन, रोहित कुमार, नदीम नजीब, मोहम्मद आजम, शोएब जलाली, शहजाद आलम, लालाराम माहौर, नदीम नजीब, कुलदीप शर्मा, संजय सिंह, रवि सिंह, संचित सिंह, आदि के साथ साथ सैंकड़ों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।