अल्ट्राटेक द्वारा काटे गए हरे वृक्षों के कटान पर आक्रोष, वन विभाग पर लापरवाही करने का आरोप

अलीगढ़। कासिमपुर के हरदुआगंज तापीय परियोजना स्थित कासिमपुर के अल्ट्राटेक सींमेंट फैक्टरी के अंदर दर्जनों हरे वृक्ष काटने का आरोप लगा है। कासिमपुर प्रधान शिव कुमार चैहान ने इसकी षिकायत जिलाधिकारी से की है। पर्यावरण के लिए काम कर रही सिटीजन वेलफेयर सोसायटी हरे वृक्षों के कटान की जांच के लिए फैक्टरी जाएगी और इस कटान का विरोध करती है।
कासिमपुर प्रधान शिव कुमार चैहान ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उक्त फैक्टरी में हरे वृक्षों का कटान हुआ है। वर्तमान में स्थित लिमिट से भी चार गुना लिमिट की फैक्टरी के लिए इन हरे वृक्षों का कटान हुआ है। जिलाधिकारी से लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जांच की मांग की है।
सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के सचिव राकेश कुमार ने कहा है कि इस क्षेत्र में प्रदूशण पहले से ही भरपूर है। हरदुआगंज तापीय परियोजना द्वारा दर्जनों गांव पहले से ही प्रदूशित हैं। धुएं की राख से दर्जनों गांवों के लोग कई दषकों से परेषान हैं। फसलें भी काली हो जाती हैं। सांस एवं अस्थमा के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं। पहले भी सीमेंट प्लांट के लिए सैकड़ों हरे वृक्षों की बलि चढ़ चुकी है। आम के फलदार वृक्ष काटे गए थे। जिसका विरोध करने पर वन विभाग ने लीपापोती कर दी थी।
लोगों की समस्याओं एवं पर्यावरण की हिफाजत के लिए स्वयं जाकर हरे वृक्षों की देखभाल करेंगे।
सोमवार की दोपहर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी में हरे मोटे वृक्ष काटने की खबरें मिलीं। जिस पर वन विभाग रैंजर गौरव कुमार ने बताया कि फैक्टरी में स्थित झाड़ियों की सफाई की गई है। सीमेंट फैक्टरी एच आर ने इन खबरों को निराधार बताया है। पर्यावरणविद सुबोधनंदन षर्मा ने प्रधान की षिकायत को डीएम से निश्पक्ष जांच की उम्मीद की है।