क्राइम वेब सीरीज रॉंग नंबर का गणेश वन्दना से हुआ मुहूर्त

0
Wrong No

अलीगढ़। प्राची आदर्श एंटरटेनमेंट (ओ.पी.सी) प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही क्राइम वेब सीरीज रॉंग नंबर का मुहूर्त होटल द न्यू एवेन्यू मे गणपति वंदना के साथ वीरेंन्द्र सिंह के कर कमलों द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। फिल्म के निर्माता दिनेश कुमार ने बताया कि इस वेब सीरीज की शूटिंग अलीगढ के स्थानीय क्षेत्रों की चुनिंदा जगहों पर की जाएगी, जिसके लगभग 8 से 10 एपिसोड की शूटिंग अलीगढ मे की जाएगी तथा अलीगढ के उभरते हुए कलाकारों और कुछ नये कलाकारों को भी उनकी योग्यता के अनुसार काम दिया जायेगा।
फिल्म के निर्देशक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह वेब सीरीज क्राइम पर आधारित वेब सीरीज है जो अलग अलग ओ.टी.टी चैनल पर रिलीज कि जाएगी। वेब सीरीज मे रॉन्ग नंबर के चलते कैसे अपराधी अपराध को अंजाम देते हैं और कैसे अच्छे भले परिवार इसका शिकार होकर बर्वाद हो जाते हैं बखूबी दर्शाया जायेगा जिससे समाज मे लोगों को इस तरह की घटनाओ से जागरूक किया जा सके। इस वेब सीरीज मे डी.ओ.पी ब्रजेश शर्मा, मेकअप विनय गौतम का है वहीं मुख्य कलाकारों की भूमिका मे भूपेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, नदीम खान, संजना, प्रीती व अन्य कलाकार नजर आएंगे। इस मौके पर वीरेंन्द्र सिंह, ताहिर हुसैन, फिरोज खान, शिवम् राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *