जया बच्चन का सांसद सारंगी पर तंज, अभिनय के सभी अवॉर्ड इन्हें दिए जाएं

0
Jaya bachchan

नई दिल्ली (एजेंसी)। राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने चोटिल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद सांरगी अभिनय कर रहे हैं। दरअसल सारंगी संसद भवन की सीढ़ियों से गिर कर जख्मी हो गए थे। शुक्रवार को संसद भवन परिसर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की माफी और इस्तीफे की मांग के साथ विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है। इसी प्रदर्शन में शामिल जया बच्चन ने कहा, “हम लोग सभी हाउस के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, सत्ता पक्ष के लोगों ने हमें जाने नहीं दिया। सभी सीढ़ी में मोटे-मोटे लोग खड़े थे। ऐसी स्थिति में अगर कोई दूसरे पर गिरेगा, तब उसके बगल वाला भी गिरेगा। मैं यही कहूंगी कि यह सब बेकार का ड्रामा है। उन्होंने कहा, “नारंगी, राजपूत और नागालैंड की महिला सांसद से अच्छा अभियन कोई भी नहीं कर सकता है। यह सभी (भाजपा के नेता) लोग सीढ़ी पर खड़े थे। नीचे हम लोग खड़े थे। हम ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे। मैं कहूंगी कि अभियन से जुड़े सभी अवॉर्ड इन लोगों को दिया जाना चाहिए। यह सब कुछ किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह था। मैं खुद ही इसकी गवाह हूं कि ये लोग हमें संसद में जाने से रोक रहे थे। इन लोगों ने हमें धक्का दिया था, ताकि हम संसद में नहीं जा सकें।” प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा, राहुल गांधी पर पूरी तरह से झूठे आरोप लगे हैं। वे नीचे खड़े थे और ये लोग ऊपर थे और आप कह रहे हो कि हमारी तरफ से धक्का आया है, जो पूरी तरह असंभव है। उन्होंने कहा, मैं यही कहूंगा कि आप लोगों ने जिस तरह से डॉ अंबेडकर का अपमान किया है, उसके लिए देश से माफी मांगिए। इस बात को खारिज नहीं कर सकते है कि केंद्रीय मंत्री शाह ने डॉ अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते है। आज देश के सामने एक बड़ा मुद्दा है। शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “राहुल गांधी पर दर्ज हुई एफआईआर बताती है कि केंद्रीय मंत्री शाह का अहंकार बहुत बड़ा हो चुका है। संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ अंबेडकर को लेकर दिया गया बयान पूरे देश ने देखा है। उनका वहां पूरी वीडियो क्लिप सभी ने देखा है। सभी लोग इसके गवाह हैं।” कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “एफआईआर हमारे द्वारा भी की गई थी। लेकिन, अगर एफआईआर नहीं की गई, तब यह पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग है। जिस भाजपा गई थी, हम लोग भी उसी समय गए थे, और हमने प्राथमिकी दर्ज की थी। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे