सिखों के 10 वें गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया
अलीगढ़। देहली गेट स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर हो रहे समारोह में भाग लेने के लिए आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पहुंचे । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने विवेक बंसल का स्वागत किया उसके पश्चात विवेक बंसल ने गुरबाणी का श्रवण किया है और सिख समाज के लोगों बधाई दी । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सरदार गोविंद राम, भगवान् सिंह, सुरेश बागड़ी, सुभाष बागड़ी, जगविंदर जग्गी, राजकुमार बबलू पहाड़िया, सुरेश, जवाहर, हरवंश, सुनील, ललित, वीर बड़गुजर, मनीष बड़गुजर, नितिन सक्सैना, बबलू बड़गुजर आदि थे ।