कांग्रेसियों ने बेसहरा लोगों को जलवाये अलाव

0
Vivek Bansal

अलीगढ़। इन दिनों सर्दी के मौसम में भयंकर शीतलहर चल रही है जिसके चलते गरीब बेसहारा लोगों व उन मज़दूरों जोकि अपने घर वापस नहीं जा पाते हैं को काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । इन दुखी लोगों की पीड़ा को देखते हुए आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने कांग्रेसजनों के साथ मिलकर रामघाट रोड स्थित किशनपुर क्षेत्र व हमदर्द नगर क्षेत्र में रिक्शा चालकों व ग़रीब मज़दूरों के लिए अलाव जलवाए जिससे उनको इस भीषण ठण्ड से कुछ राहत मिल सके । इस अवर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, रामेश्वर दयाल सविता, अंकित यादव, अमजद हुसैन, क़ुतुब खान, नबी अहमद, मोहम्मद मंसूर, शहजाद दीवानजी, अकील अहमद कस्सार, अफ़ज़ाल खान, कमरान अब्बासी, शमीम अहमद आदि के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे