चुनाव से पहले केजरीवाल का खेला, 100 से ज्यादा धर्मगुरुओं को किया पार्टी में शामिल

0
Arvind kejriwal

नई दिल्ली(एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। बुधवार को आप ने बीजेपी की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट से जुड़े 100 से ज्यादा धर्मगुरुओं को आप में शामिल कर लिया है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने धर्मगुरुओं को भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया और इस मौके पर सनातन सेवा समिति के गठन का भी ऐलान कर दिया। आप ने वादा किया है कि दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। इस घोषणा को आप के पुजारियों और संतों के प्रति समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और संत भगवान और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं। उनकी सेवा करना हमारा सौभाग्य है। बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों से वादे किए गए, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया गया। आप जो कहती है, वो करती है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, आचार्य बृजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा, उदयकांत झा, वीरेंद्र, सोहनदास और श्रवण दास जैसे प्रमुख धर्मगुरु पार्टी में शामिल हुए हैं। इन सभी को सनातन सेवा समिति में शामिल किया गया है। केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों को लंबे समय से नजरअंदाज किया गया है, लेकिन आप ने उनके लिए ठोस कदम उठाने का फैसला किया है। आप का यह कदम दिल्ली चुनाव से पहले धार्मिक और सामाजिक संगठनों को जोड़ने की कोशिश माना जा रहा है। इस पहल से आप न केवल बीजेपी में सेंध लगा रही है, बल्कि सनातन धर्म के अनुयायियों के बीच अपनी पैठ मजबूत कर रही है। दिल्ली चुनावी में आप का यह कदम बड़ा राजनीतिक संदेश देता है। अब देखना होगा कि इस रणनीति से पार्टी को कितना फायदा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *