कांग्रेसियों ने काली पट्यिाँ बाँधकर किया सीएम योगी का विरोध

0

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ आगमन पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी व् पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन ए.सी.एम. प्रथम हीरालाल सैनी को दिया।  ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेसजन विवेक बंसल के मैरिस रोड स्थित कार्यालय पर इकत्रित हुए और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने के लिए काली पट्टी बांधकर ज्ञापन देने के लिए जुलुस की शकल में निकले तो रास्ते में ही भारी पुलिस बल ने उनको रोक दिया। इस प्रकार रोके जाने पर कांग्रेसजनों ने काफ़ी हंगामा किया, तब ए.सी.एम. प्रथम हीरालाल सैनी ने कांग्रेसजनों को समझाकर शांत किया और फ़िर विवेक बंसल से वार्ता की और उनसे ज्ञापन लिया। ज्ञापन के द्वारा राज्यपाल महोदया को अवगत कराया कि पूरे प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोज़गारी से बुरी तरह परेशान है और पूरे प्रदेश में कई हज़ार किलोमीटर की सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है जिससे आवागमन में तो असुविधा होती ही है दुर्घटनाएं भी काफ़ी होती हैं इसके साथ साथ पूरे प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार हैं जिससे वे कुंठाग्रस्त हो रहे हैं ।
इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों से प्रदेश की जनता बुरी तरह त्रस्त है । महंगाई चरम पर है लेकिन जमाखोरों और मुनाफाखोरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही, इस समय प्रदेश सरकार 2024 के लोकसभा चुनावों को केंद्र में रखकर भारी चकाचौंध वाले कार्यक्रम कर रही है उसे जनता की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं है, वो तो सिर्फ़ अपना वोट बैंक बढ़ाने का प्रयास कर रही है, लाखों बेरोज़गार युवा हताशा का शिकार हो रहे हैं लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है I प्रतिदिन समाचार पत्रों में बड़े बड़े विज्ञापन निकलते हैं जिनमें घोषणा की जाती है कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 500 किलोमीटर 600 किलोमीटर एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण किया I लेकिन सड़कों के मामले में एक सच्चाई ये भी है कि पूरे उत्तर प्रदेश में हज़ारों किलोमीटर लम्बी सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं I मुख्यमंत्री घोषणा करते हंा कि सड़कों की मरम्मत के लिए इतने करोड़ रुपया आवंटित कर दिया गया है लेकिन वो धरातल पर कहीं दिखाई नहीं देता I जब कोई मंत्री या वी.आई.पी कहीं जाता है तो उसके लिए निर्धारित मार्ग की रातों रात मरम्मत कराकर घोषणा करदी जाती है कि यहाँ की सब सड़कें गड्ढामुक्त करदी गई।
इस अवसर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में पूर्व प्रदेश महासचिव रूही ज़ुबैरी, शालिनी चौहान, शाइस्ता खान, शाहरुख खान, सलाउद्दीन वसी, ठाकुर सोमवीर सिंह, मोहम्मद असलम कुरैशी, ज़ियाउद्दीन राही, भूदेव प्रसाद, शाहिद खान, साबिर अहमद, आनंद बघेल, अमजद हुसैन, बिजेंद्र सिंह बघेल सभासद, प्रदीप रावत, रहीस ग़ाज़ी, चौ० वीरेंद्र सिंह, संजय यादव, उज़ैर दिलशाद, बाबू खान, धर्मेन्द्र सिंह, नादिर खान, रहीस खान BDC, काशिफ कुरैशी, रजत केला, आमिर जमील, यामीन खान मेव, इमरान शरीफ़, डा० सिकंदर खान, सुमित कुमार कालू, मोहम्मद अनवार, हेमेन्द्र पाल सिंह, साजिद बेग, प्रदीप शर्मा, मोहम्मद सलमान, मोहनलाल पप्पू, मोहम्मद दिलशाद, हबीब मलिक, इबादत हुसैन, बिरजू जाटव, नसरुद्दीन अहमद, पिंकू बघेल, इमरान रफीक़, गौरव प्रकाश, ऐनुलहक मुन्ना, मोहम्मद असलम, रिषभ गाँधी, अब्दुल समद, अनिल यादव, सत्तर खान, दीपक कुमार, दुर्गेश यादव, रवि कश्यप, अंकित सिंह, अर्जुन यादव, अर्पित यादव, विशाल कुमार, गोपाल यादव, राहुल यादव, विक्रम पाल सिंह, अभय कुमार, कुन्नु कश्यप, अभिषेक कुमार, आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *