बरला में पुलिस द्वारा पीडित को न्याय न मिलने पर कप्तान से गुहार

0
Vimlesh devi

अलीगढ़। पुलिस द्वारा पीड़ित को न्याय न मिलने और पक्षपात के खिलाफ पीडित पक्ष ने पुलिस कप्तान से बुधवार को गुहार लगाई। आपको बता दें मामला कुछ इस प्रकार है। विमलेश पत्नी रवेन्द निवासी गांव सराय थाना बरला जिला अलीगढ़ 11 जनवरी को अपने खेत पर गई थी। तभी उसके खेत के करीब खेत मालिक सुरेन्द्र और उसका लड़का पंकज भी खेत पर आ गये और विमलेश पत्नी रवेन्द्र से जमीन को लेकर कुछ विवाद होना शुरू हो गया। पीड़ित ने मामले को बढ़ने से रोकने के लिए विपक्षीगणों के हाथ पैर भी जोड़े लेकिन विपक्षी अपनी दबंगई में चूरा होने के कारण पीड़ित पर दबाव बनाते गये। पीड़ित विमलेश की एक न चली और आरोपियों ने पीड़ित के खेत में पानी छोड़ दिया। जिससे पीड़ित की पूरी फसल नष्ट हो गई। पीडित द्वारा विरोध करने पर आरोपी सुरेन्द्र, पंकज और शोभित ने मिलकर पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार किया। इससे भी दबंगो को चैन नहीं मिला तो पीड़ित के साथ मारपीट कर उसकी इज्जत लूटने का प्रयास भी किया गया। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन कार्यवाही न होने के कारण पीडित ने पुलिस कप्तान से अपनी गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियो से सांठगांठ करके उसके साथ न्याय परक कार्यवाही नहीं की है। पीड़ित की घटना में लगी चोटों के हिसाब डाक्टरी मुआइना नहीं हुआ और पुलिस द्वारा आरोपियों पर सही कार्यवाही नही हुई है। पुलिस कप्तान संजीव सुमन ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *