किसानों को नई तकनीक से खेती करने के सिखाए गुण

0
Kishan Gosthi

अलीगढ़। उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अप घटक ‘‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’’ माईक्रो इर्रीगेशन योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2025 को ग्राम असगरपुर वि0ख0 धनीपुर जनपद अलीगढ में किया गया। जिसमें 100 लाभार्थियों/कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में बलजीत सिंह उप निदेशक उद्यान अलीगढ मण्डल अलीगढ, डाॅ0 नेत्रपाल मलिक वैज्ञानिक कृषि प्रसार, आर0एस0 शर्मा से0नि0 उ0नि0, श्रीमती प्रीति सिंह निदेशक शुद्धतम एफ0पी0ओ0, संतोष कुमार सिंह निदेशक एफ0पी0ओ0 ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ‘‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’’- माईक्रो इर्रीगेशन के सम्बन्ध में विस्तार से कृषको को जानकारी उपलब्ध करायी तथा विभाग में संचालित अन्य औद्यानिक विकास योजना से भी अवगत कराया। कृषक बृजमोहन के प्रक्षेत्र पर मिनी स्प्रिकलर सिस्टम को आलू की फसल में चलवाकर देखा गया। जिसके परिणाम स्वरूप अन्य कृषक भी सिंचाई की इस पद्वति को अपनाने हेतु उत्साहित हुए। अन्त में उप निदेशक उद्यान अलीगढ मण्डल अलीगढ द्वारा सभी अतिथियों एवं किसान भाईयों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वारिस अली व0 उ0नि0, जयवीर सिंह स0उ0नि0, एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *