शहर विधायक मुक्ता राजा ने भारत विकास परिषद की सेवा शाखा पर फहराया तिरंगा

अलीगढ़। भारत विकास परिषद ब्रज उत्तर प्रांत की अधिकांश शाखाओं ने 26 जनवरी 2025 दिन रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह किसी न किसी विद्यालय में जाकर शिक्षकों, शिक्षिकाओं,छात्र , छात्राओं एवं शिशुओं के मध्य जाकर उत्साहपूर्वक सम्पन्न करा, मिष्ठान,फल,बिस्किट्स,नमकीन पैकिट्स,स्वल्पाहार एवं प्रोग्रामर्स उत्साह बर्धन हेतु पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।एक विद्यालय में सिलाई मशीन की व्यवस्था कर छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया। इसी श्रृंखला में भारत विकास परिषद सेवा शाखा अलीगढ़ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर नगला मसानी में धूमधाम से भव्यता के साथ संपन्न हुआ। विधायिका श्रीमती मुक्ता राजा ,प्रधानाचार्या श्रीमती साधना वार्ष्णेय जी, परिषद के , प्रांतीय संरक्षक जगदीश पी गुप्ता , प्रांतीय चेयरमैन इंद्र स्वरूप भटनागर, विद्यालय अध्यक्ष अरविंद कुमार ,शाखा अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी, एवं अन्य दायित्व धारियों ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पण करके दीप प्रज्वलन किया और ध्वजारोहण किया । सभी ने राष्ट्रगान किया , देश के शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की। छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वातावरण भारत माता की जय से गूंज उठा।