महाशिवरात्रि पर काबड़ियों का रोड़ परिवर्तित करने से सेवादारों नाराज

अलीगढ़। महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बडे़ ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान शिव भक्त अपनी भक्ति में लीन होकर बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए अपने घर से गंगा की ओर प्रस्थान करते हैं। गंगा घाट पर पहुंचकर गंगा में स्नान करके गंगा जल लेकर शिवालयों पर चढ़ाने के लिए साथ लेकर आते हैं। ऐसे ही शिव भक्तो ंकी सेवा करने के लिए सेवादार संस्थाऐं अपने कैम्प लगाकर काबड़ियों की सेवा करते हैं। जिसमें शिवभक्तों की सेवा के रूप में खान-पान के अलावा उनको मार्ग में लगी चोटों के लिए उपचार भी करते हैं। आपको बता दें कि अनूपशहर रोड़ से कठपुला होते हुए और रामघाट रोड़ से बस स्टैंण्ड होते हुए भी काबड़िये खैरेश्वर धाम जाते थे। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा बिना पूर्व सूचना के रोड़ परिवर्तित कर दिया जिससे कठपुला से लेकर नुमाइश मैदान के बीच लगे सारे कैम्प शिवभक्तों की सेवा करने से वंचित रह गये।