अचलेश्वर महादेव मन्दिर के सामने वार्ष्णेय युवा संगठन का लगा काँवरिया सहायता कैंप

0
Achal tal

अलीगढ। वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ रजिस्टर्ड द्वारा अचलेश्वर महादेव मंदिर के सामने रामलीला ग्राउंड पर पिछले वर्षों की भांति इस बार भी शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर एक विशाल कैंप लगाया गया । जिसमे एक ओर जहां रात्रि मे कांच की बोतलों से घायल कई शिवभक्त काँवरियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी , दर्द निवारक दवाओं के साथ साथ शिवभक्तों को चाय , पानी एवं फलों के जूस के साथ स्वागत किया । वही दूसरी ओर विश्राम की भी पूरी व्यवस्था की गयी । एक्यूप्रेशर चिकित्सा की आधुनिक मशीनों से भी कांवड़ियों की थकान मिटाने के प्रबंध किए गए । वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड के उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड परिवार की ओर से रामलीला ग्राउंड पर अचलेश्वर महादेव मंदिर के सामने लगाये गये सहायता कैंप का शुभारंभ संगठन के चेयरमेन नितिन घुट्टी एवं संस्थापक विष्णु भैया , मुख्य सलाहकार आकाश दीप वार्ष्णेय एडवोकेट , अखिलेश चंद्र पीतल ने महादेव बाबा एवं अक्रूर जी के चित्र के समक्ष द्वीप जलाकर किया । संगठन के अध्यक्ष धनंजय वार्ष्णेय ज्वैलर्स , महामंत्री मनोज गुप्ता लकी एवं कोषाध्यक्ष आकाश भैया , अनिल अन्नू ने सभी आगन्तुकों का स्वागत पटका पहनाकर किया ।
इस अवसर पर नितिन घुट्टी , विष्णु भैया , आकाशदीप वार्ष्णेय , उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, अनिल अन्नू , महामंत्री मनोज गुप्ता लकी , रोहित पीतल , संजीव जे एम डब्लू , साकेत वार्ष्णेय साकू , प्रमोद बॉबी , अतुल सायकिल , आशु गैस , पीयूष गुप्ता प्रिंस , रवि वार्ष्णेय , अमित कुमार कोल, विष्णु वार्ष्णेय , नवीन वार्ष्णेय आर टी ओ , राहुल सी एल , प्रियांक मधुवन , विकास वार्ष्णेय , किशोर वार्ष्णेय , सचिन गुप्ता , संदीप बैटरी , नवनीत जौनी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *