ईद की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

0
Aligarh Eid 2025

अलीगढ़। महानगर की विभिन्न मस्जिदों में सोमवार की सुबह ईद उल फितर की नमाज अता की गई। इस दौरान जामा मस्जिद और शाहजमाल ईदगाह, जमालपुर मस्जिदों पर विशेष पुलिस बल की मौजूदगी में ईद मनाई गई।  ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नमाज पढ़ी और देश में अमन-चैन की दुआ की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था। शहर के प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, और ड्रोन कैमरों तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। नमाज अदा करने के बाद, श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और परस्पर भाईचारे का संदेश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियों को लेकर लोग संतुष्ट नजर आए। इधर जनपद के देहाती इलाकों में भी ईद उल फितर की नमाज अदा की गयी। ईदगाह मैदान पर नगर निगम और पुलिस, प्रशासन के अधिकारी,कई दलों ने नेता भी मौजूद रहे जिन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *