गोरखपुर रेलवे अस्पताल में बाहरी व्यक्ति ने 34 बार कराया एम्स में इलाज
गोरखपुर (एजेंसी)। गोरखपुर के रेलवे अस्पातल में चिकित्सक और कर्मचारी लगातार छह वर्षो से धड़ल्ले से रेफर लेटर जारी करते रहे। रेलवे के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने बाहरी व्यक्ति का न सिर्फ मेडिकल पास बनाया, बल्कि रेफर लेटर जारी कर एम्स में 34 बार इलाज भी करा दिया। रेलवे के विजिलेंस टीम की जांच में एक मामले का खुलासा हुआ है। जानकारों के अनुसार ललित नारायण मिश्र रेलवे केंद्रीय अस्पताल (एलएनएम) में वर्षों से अवैध रेफर लेटर का कारोबार चल रहा है। जिससे रेलवे को लाखों रुपये की चपत लग रही है। ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल (एलएनएम) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। रेलवे के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने बाहरी व्यक्ति का न सिर्फ मेडिकल पास बनाया, बल्कि रेफर लेटर जारी कर एम्स में 34 बार इलाज भी करा दिया। अशोक कुमार सिंह नाम का बाहरी व्यक्ति का वर्ष 2014 से 2019 के बीच लगातार छह वर्ष अवैध रूप से एलएनएम से जारी मेडिकल पास और रेफर लेटर का दुरुपयोग करता रहा। संदेह पर रेलवे की विजिलेंस टीम ने जांच की तो फर्ज़ीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। फिलहाल जांच में सिर्फ एक मामले का अब तक खुलासा हुआ है, लेकिन जानकारों का कहना है कि रेलवे अस्पताल में वर्षों से अवैध रूप से मेडिकल पास और रेफर लेटर जारी करने का खेल नियमित चल रहा है। इससे रेलवे को लाखों रुपये की चपत लग रही है।