प्रधानमंत्री होने का मतलब क्या तानाशाह होना है: सिद्धरमैया

Karnataka CM Siddaramaiah
नई दिल्ली(एजेंसी)।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि क्या प्रधानमंत्री होने का मतलब तानाशाह होना है। इससे कुछ घंटे पहले ही भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पर केंद्र सरकार के बारे में गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां करने का आरोप लगाया था। येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ टिप्पणियों के लिए निशाना साधा था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर उनमें दुनियाभर में सम्मानित प्रधानमंत्री की आलोचना करने का अहंकार भरा है तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी।