महंत योगेश नाथ कोरी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना

अलीगढ़। कोरी समाज संघर्ष समिति के तत्वावधान में महंत योगेश नाथ कोरी के हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर आगरा रोड स्थित चिरंजीलाल इंटर कोलेज के निकट भीम वाटिका पर गत 7 अक्टूबर 2023 से कोरी समाज का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है । अपने इस कार्यक्रम को बल देने के उद्देश से समिति के पदाधिकारियों ने आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल को धरना स्थल पर बुलाया। विवेक बंसल अपने प्रमुख क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व् महंत योगेश नाथ कोरी के परिवारीजनों को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया कि मैं इस मामले में आपकी हर संभव सहायता करूँगा । इस अवसर पर उनके सहयोगियों में गोपाल मिश्रा, शीलू चन्देल, सत्येन्द्र सारस्वत, सुमित कुमार कालू व् शशिकांत वार्ष्णेय आदि थे ।