नरेंद्र मोदी की सभा में जा रहा पुलिस वाहन ट्रक में भिड़ा 5 जवानों की मौत

0

जयपुर(एजेंसी)। राजस्थान में चुरु के नजदीक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पुलिस के जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में ड्यूटी के लिए जा रहा वाहन एक ट्रक से भिड़ गया। दुर्घटना में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जबकि कुछ घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्ताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस के अधिकार घटना स्थल पर पहुंच गए है। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है। बताया जा रहा है कि सभी जवान पीएम की सभा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जा रहे थे। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। हादसे का शिकार हुए पुलिस वाहन में नागौर जिले के खींवसर थाने के पुलिसकर्मी थे। नागौर से चूरू जिले में प्रवेश के बाद यह हादसा हुआ है। उल्लेखनीय है कि आज चूरू जिले के तारानगर में कई जनसभाएं है। चुनाव ड्यूटी के तहत पुलिस के जवानों की गाड़ी चूरू जा रही थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सितंबर के महीने में नागौर जिले में बड़ा हादसा हुआ था। नागौर जिले के अमरापुर गांव में रविवार को एक निजी बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई थी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 28 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह सवारियों से भरी बस नागौर से जोधपुर जा रही थी। इसके बावजूद प्रशासन ने हादसों की रोकथाम के लिए पुख्ता कदम नहीं उठाए है। गहलोत ने जताया दुख हादसे के शिकार हुए पुलिसकर्मी वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी उनके साथ यह हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि, गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, कि आज सुबह-सुबह चुरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *